नोएडा, जून 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। परी चौक के समीप बुधवार रात टक्कर मारने का विरोध करने पर कार सवार चीन के नागरिकों ने मिलकर दो दोस्तों के साथ मारपीट की। रोडरेज के इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चीन के तीन नागरिकों और उनके ट्रांसलेटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा पलवल के रहने वाले सुनील ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह बुधवार की रात अपने दोस्त खेमचंद के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे थे। परी चौक के समीप उनकी कार में पीछे से एक इनोवा कार के चालक ने टक्कर मार दी। पीड़ित ने विरोध किया तो कार चालक चीन के नागरिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील और उनके दोस्त को बुरी तरह पीटा। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी नशे में धुत थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस से शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची तो नशे में धुत आरोपियों ने पुल...