गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सोहना रोड पर रोडरेज में डॉक्टर और उनके दोस्त पर हमला कर दिया गया। युवकों ने मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है कि उनके गले से सोने की चेन और मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से रेवाड़ी निवासी डॉक्टर मनीष तनेजा अपने दोस्त भरत कालरा के साथ किसी काम से गुरुग्राम आए थे। जब वे सोहना रोड से गुजर रहे थे, तो वाटिका बिजनेस पार्क के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी की एक इको कार से टक्कर हो गई। आरोप है कि टक्कर के बाद इको गाड़ी में सवार युवक तुरंत नीचे उतर आए और डॉक्टर और उनके दोस्त से झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। आरोप है कि हमलावरों ने दोनों को बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान उन्होंने उनके गले से सोने ...