नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में रविवार को रोडरेज में कार चालक ने बाइक सवार पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके सिर में 10 टांके आए हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। घायल की पहचान मानसरोवर पार्क निवासी सचिन गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम 6.30 बजे दिलशाद गार्डन में पम्मी स्वीट्स चौक के पास पीड़ित सचिन गुप्ता अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक कार से उनकी टक्कर होते-होते बची। इसके बाद कार चालक न...