गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के जाग्रति विहार में गुरुवार देर शाम रोडरेज को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने पथराव कर दहशत फैला दी। पथराव में दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने बाइक से टक्कर मारने का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। गुलधर सैकेंड के जाग्रति विहार निवासी बृजमोहन शर्मा का कहना है कि छह नवंबर को वह अपने घर लौट रहे थे। जब वह गली में पहुंचे तो वहां कुछ लड़के और लड़कियां आपस में खड़े होकर बात कर रहे थे। उन्होंने रास्ता खाली करने के लिए कहा तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। बृजमोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान सचिन, इकांश, मनी और रितु तथा सान...