गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रोडरेज के दौरान कार सवार एक व्यक्ति ने अधिवक्ता से अभद्रता की और खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर धमकी दी। गरिमा गार्डन में रहने वाले एडवोकेट आदित्य प्रताप सिंह ने वाहन नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की शाम करीब छह बजे राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। आदित्य ने ठीक से चलाने के लिए कहा तो उसमें बैठे एक व्यक्ति ने अभद्रता की। खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर धमकी दी। आरोप है कि उसकी कार में शराब की बोतल भी रखी थी और चालक नशे में था। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...