नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, का.सं.। जाफराबाद इलाके में गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार द्वारा कैब ड्राइवर पर सुआ से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल 38 वर्षीय ऋषिपाल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। दिलशाद गार्डन निवासी कैब चालक ऋषिपाल ने बताया कि 15 मई की शाम वह यात्री को लेकर मौजपुर गया था। वापसी में अन्य सवारी का इंतजार करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि बाइक सवार गाली-गलौज करते हुए गाड़ी को हटाने के लिए कहने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने थप्पड़ मारने के बाद सुए से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने...