गाज़ियाबाद, मई 3 -- मोदीनगर। गांव कादराबाद में शुक्रवार रात रोडरेज को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, गांव कादराबाद में रहने वाले जतिन शुक्रवार रात करीब दस बजे स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। गांव रास्ते में उनकी स्कूटी की कार से टक्कर हो गई। इस बात को लेकर जतिन और कार सवार लोगों में कहासुनी हो गई। मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों ओर से शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...