मेरठ, नवम्बर 22 -- टीपीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोडरेज का मामला पिस्टल लूट की कहानी में बदल गया। मलियाना की संकरी गली में वाहन निकालने को लेकर पांचली खुर्द निवासी विपिन चपराना की स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गई, जो हाथापाई में बदल गई। युवक ने धमकाने की कोशिश की। दूसरी ओर के युवक ने भी साथियों को बुला लिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। हाथापाई के बाद युवक ने 112 नंबर पर कॉल कर आरोप लगाया कुछ बदमाश उसकी पिस्टल और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। टीपी नगर पुलिस पहुंची तो जांच में कहानी उलटी निकली। पुलिस ने युवक की कार से पिस्टल बरामद कर ली। कार से शराब की बोतलें भी मिलीं। फुटेज में स्पष्ट हुआ गली में गाड़ी निकालने को लेकर दोनों पक्षों में बहस और धक्कामुक्की हुई, लेकिन पिस्टल लूटने जैसा घटनाक्रम नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक युवक नशे में ...