नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कापसहेड़ा इलाके में एक चोर की गिरफ्तारी का अजब-गजब मामला सामने आया है। 29 अक्तूबर को कापसहेड़ा इलाके में पुलिस को रोडरेज में कार चालक द्वारा स्कूटी सवार एक युवक की पिटाई करने की सूचना मिली थी। पुलिस कार्रवाई के लिए स्कूटी सवार को थाने ले आई। यहां चोरी की शिकायत करने पहुंचे लोगों ने रोडरेज के पीड़ित के पास अपना सामान देख तुरंत पहचान लिया। जिसके बाद पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल चंद तीन साथियों के साथ समालखा इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। चारों हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं और पेंटिंग का काम करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में लाल चंद ने बताया कि 29 अक्तूबर की रात चारों साथी देर से घर आए थे और करीब 12 बजे सोने चले गए। ...