मेरठ, दिसम्बर 14 -- जेलचुंगी चौराहे पर शुक्रवार देर रात एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर और उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है। पीड़ित स्मार्ट मीटर परियोजना से जुड़ा कर्मचारी बताया जा रहा है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शास्त्रीनगर निवासी आदित्य पुत्र मुकेश गाजियाबाद के रहने वाले हैं और मेरठ में बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर परियोजना में कार्यरत हैं। शुक्रवार रात वह कार से जेलचुंगी चौराहे से किला रोड की ओर जा रहे थे। पीछे से आ रहे टेम्पो चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आदित्य की कार आगे चल रही एक अन्य गाड़ी से जा भिड़ी। मौके पर विवाद हो गया। आरोप है आगे चल रही कार से चार युवक उतरकर आए और आदित्य से गाली-गलौज करने लगे। युवकों ने आदित्य को कार से बाहर खींच ल...