फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जवाहर कॉलोनी के एयरफोर्स रोड पर मारपीट कर रहे कार सवार युवकों ने एक डॉक्टर के बुजुर्ग पिता को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डबुआ थाना की पुलिस जांच में जुटी है। हैरत की बात है कि इस घटना के सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद चार दिन बाद भी हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार यह वारदात 10 जुलाई तड़के सुबह 4:30 बजे की है। आरोपियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोमवार से वायरल हो रही है। पीड़ित डॉक्टर विजय ने बताया कि वह जवाहर कॉलोनी के एयरफोर्स रोड पर परिवार के साथ रहते हैं। उनके 77 वर्षीय पिता मदनलाल शर्मा प्रेस ऑफ इंडिया से सेवानिवृत हैं। 10 जुलाई को उनके पिता दूध लेने के लिए जा रहे थे। ...