अंबेडकर नगर, मई 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मनोजवं मारुततुल्य वेगम् जिते्द्रिरयं बुद्धिमतां वरिष्ठं। वातात्मजं वानर युथमुख्यं श्री रामदूतं शरणं प्रपद्ये। ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार को हर घर और सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने इस मंत्र का जाप किया। भक्तों ने रुद्रावतार भगवान बजरंगबली की विधि विधान से आराधना कर मंगल की मनौती मांगी। हनुमान मंदिरों में सुबह और शाम भक्तों की लाइन लगी। भक्तों ने पूजा कर मनौती मांगी। घरों में भी भगवान हनुमान की पूजा कर मंगल की कामना की गई। मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने घरों में भगवान हनुमान की पूजा की। घर घर में हुई आराधना और भगवान हनुमान को रोट चढ़ाकर अनुष्ठान किया गया और भगवान हनुमान की आराधना कर मंगल की मनौती मांगी गई। वहीं ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को सभी हनुमान मंदिरों में सुबह और शाम को भक्तो...