कोडरमा, जून 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कोडरमा युवा द्वारा मानव सेवा के तहत सोमवार स्थानीय वृद्धाश्रम में रह रहे बुजूर्गों के बीच फल, जूस, बिस्किट्स, नमकीन आदि का वितरण गया। मौके पर मंच के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि अपने घर से अलग रह रहे बुजुर्गों को भी हमारे प्यार की जरूरत है, इसलिये आज मंच के द्वारा यहां आकर फल का वितरण किया गया है और आगे भी यह किया जाता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह गर्मी में मंच के द्वारा छाछ, आम पन्ना और फ्रूटी लगातार वितरण किया जा रहा है। इसके तहत ही मंगलवार को कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आम का वितरण किया जाएगा। मंच के सचिव प्रवीण जोशी ने कहा कि मंच लगातार समाज सेवा कर रहा है और अभी आने वाले दिनों में जब बारिश की मौसम रहेगी, तब मंच के तरफ से पौधारोपण और पौधा वितरण भी क...