आगरा, जुलाई 14 -- रोट्रेक्ट क्लब आफ कासगंज सिटी ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए हैं। शनिवार को शहर के गौरी शंकर शारडा जूनियर हाईस्कूल स्कूल पर शिक्षा ज्योति फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रथम चरण में 100 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व अन्य सामान बांटा गया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, रोटरेक्ट मंडल प्रतिनिधि रजत माहेश्वरी, शिक्षा ज्योति फ़ाउंडेशन से डा. कोमल सेठ रहे। क्लब अध्यक्ष आयुष अग्रवाल एवं सचिव आर्यन सून ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम संयोजक आकांश अग्रवाल, वैभव गुप्ता, जतिन वार्ष्णेय, सूर्यांश अग्रवाल, तनुज राठौर, प्रखर अग्रवाल, स्वयं माहेश्वरी, शिवम बिंदल, पारस गोयल, रितिक साहू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...