धनबाद, दिसम्बर 1 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी के रोट्रेक्ट क्लब ने रविवार को वस्त्र दान अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। प्रत्येक वर्ष की तरह रोट्रेक्ट क्लब से संबंधित बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने बीआईटी कॉलोनी और छात्रावासों से गर्म वस्त्र मांग कर एकत्र किए। रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने रोहड़ाबांध आरएल टाइप कॉलोनी सेवन लेक झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटे। रोट्रेक्ट क्लब का यह अभियान डा. एस सी दत्ता और रोटरी क्लब के अध्यक्ष रंजीत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अभियान में रोट्रेक्ट क्लब के आर्यन सिंह, बबन कुमार गुप्ता, निभा कुमारी, नुपूर रजक, शोभित, रंजन व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...