कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कोडरमा के नए सत्र की शुरुआत मंगलवार से की गई। इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष शर्मा ने गौ सेवा से इसकी शुरुआत की। क्लब के सचिव प्रवीण जोशी ने कहा कि गौ सेवा से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। रोट्रेक्ट क्लब समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। क्लब की ओर से बेल का शरबत, आम पन्ना और छाछ का जगह-जगह वितरण किया जाएगा। साथ ही एक वाटर कूलर लगाने की योजना भी प्रगति पर है। इस सेवा कार्य में क्लब के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, चिंटू अग्रवाल, आयुष जोशी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...