बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। परिचालकों के रोटेशन पूर्ण होने पर कैश जमा कराना अनिवार्य है। क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम गोरखपुर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्राय: यह देखा गया है कि कुछ परिचालकों को वाहन संचालन के दौरान रोटेशन पूर्ण होने के बाद भी कैश को बिना निगम कोष में जमा कराए दोबारा उसी मार्ग पर या किसी अन्य मार्ग पर संचालन के लिए भेज दिया जाता है। जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। सभी एआरएम को निर्देशित किया गया है कि रोटेशन पूर्ण होने पर परिचालक से कैश जमा कराने के बाद ही दोबारा किसी रूट पर भेजें। किसी प्रकार की अनियमितता के लिए आप स्वंय जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...