बागेश्वर, नवम्बर 4 -- जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय में आपातकालीन चिकित्सकों की कमी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों से चिकित्सकों को रोटेशन के आधार पर जिला चिकित्सालय में तैनात किया जाएं, ताकि मरीजों को उपचार में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जिला अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा डॉक्टरों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने बिना सूचना अवकाश पर चल रहे चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा में आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते ...