मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। शहर अंतर्गत जानपुल स्थित एक होटल परिसर में रोटरी 3250 के ड्ट्रिरक्टि गवर्नर विपिन चाचान के दौरे को लेकर रोटरी क्लब व रोटरी लेक टाउन की ओर से संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव व संचालन सचिव अरविंद सर्राफ ने किया। ड्ट्रिरक्टि गवर्नर विपिन चाचान ने अपने संबोधन में रोटरी की दोनों संस्थाओं की आयोजित संयुक्त कार्यक्रम को मिशाल बताया। कहा कि रोटरी की कई विंग हैं। ऐसा कम ही देखने को मिला है, जब किसी भी संस्था की दो विंग एक साथ संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन कर रही हो। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी व सदस्यों को रोटरी के कार्य और जम्मिदारियों को वस्तिार पूर्वक बताया। कहा कि रोटरी समाज सेवा का बढ़िया प्लेटफार्म है। इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचान...