प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में सम्मान समारोह हुआ। डीजीई रोटेरियन पूनम गुलाटी और पीडीजी रोटेरियन सतपाल गुलाटी के अमेरिका में आयोजित होने वाले रोटरी इंटरनेशनल एसेंबली में प्रतिभाग करने की खुशी में सम्मानित किया गया। समारोह में विश्व के कई देश के रोटेरियन भाग लेंगे। इस अवसर पर विचार-विमर्श, नेतृत्व प्रशिक्षण और रोटरी की आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तय की जाएगी। सदस्यों ने कहा कि पूनम गुलाटी के नेतृत्व में क्लब वैश्विक मानक को पूरा करने में सक्षम होगा। अध्यक्षता रोटेरियन पवन श्रीवास्तव ने की। रोटेरियन डॉ. गरिमा सिंह ने विचार व्यक्त किए। संचालन संचालन पिंकी मुखर्जी आभार ज्ञापन रोटेरियन मंदीप श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...