हाथरस, सितम्बर 17 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव केवलगढ़ी में हुई वृद्ध की हत्या रोटी न देने पर करने का मामला सामने आया है। एंटी थेफ्ट टीम व थाना चंदपा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते वृद्ध की हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने 72 घंटे में हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया और फिर हत्याभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव केवलगढ़ी निवासी 75 वर्षीय डोरीलाल उपाध्याय घर से खाना खाकर 12 सितंबर की रात को टयूबवैल पर सोने चले गए। 13 सितंबर 2025 की सुबह उनका शव ट्यूबवैल के निकट धान के खेत में खून में लथपथ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह पुष्टि हुई कि वृद्ध की हत्या चुकेले हथियार से गोद-गोद कर की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे हरिओम उपाध्याय ने अज्ञात हत्य...