धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सामाजिक सेवा और निस्वार्थ भाव से किए गए कार्यों की मिसाल पेश करनेवाले रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद ने रविवार को अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह संघर्षज्योति कार्यक्रम के नाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सीएम रघुवर दास ने समाज में भूख और अभाव मिटाना सबसे बड़ा धर्म है। रोटी बैंक यूथ क्लब ने जिस समर्पण और निरंतरता के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है। आज यहां इतने बड़े पैमाने पर देश और विदेश से लोगों का आना इस बात का प्रमाण है कि रोटी बैंक का कार्य सीमाओं से परे है। कार्यक्रम का आयोजन संबोधि रिसार्ट गोविंदपुर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों के साथ समाजसेवी और आम लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्र...