रुडकी, अगस्त 7 -- पुलिस ने धनौरी के तेलीवाला में 12 घंटे के भीतर बच्ची पर चोरों के हमले की गुथी को सुलझाकर मामले से पर्दा उठा दिया है। पुलिस का कहना है कि रोटी बनाने को लेकर दोनों नाबालिग बहनों में विवाद हो गया था। जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घर वालों के डर के कारण बच्चियों ने चोरों द्वारा हमले की कहानी स्वयं ही गढ़ी थी। धनौरी पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में कुछ चोरों ने तेजमिन के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उसकी पुत्री के सिर पर चोट मार कर घायल कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई। घायल बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया। जहां से सर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ह...