बागपत, नवम्बर 23 -- बालैनी के जगत फार्म हाऊस में सगाई समारोह में रोटी बना रहे युवक का रोटी पर थूकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बालैनी के जगत फार्म हाऊस में रविवार को बालैनी निवासी भूषण शर्मा के बेटे का लगन सगाई का प्रोग्राम था जिसमें एक युवक रोटी बना रहा था। रोटी बनाते समय वह उन पर थूक रहा था और इसके बाद तंदूर में लगा रहा था। किसी मेहमान ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 38 सेकेंड के इस वीडियो में वो तीन रोटी बनाता है और रोटियों पर थूकता हुआ दिखाई देता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने रोटी बना रहे तोशीब पुत्र रहीसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि युवक को पकड़ लिया गया है और उसके खिल...