हाथरस, जुलाई 4 -- मेन्यू के अनुसार रोटी व सब्जी का था गुरुवार को टर्न स्कूलों में एनजीओ ने वितरित करा दी सब्जी व चावल एनजीओ द्वारा संचालित विद्यालयों में गुरुवार को मैन्यू के अनुसार एमडीएम वितरित नहीं किया गया। रोटी सब्जी की जगह चावल और सब्जी वितरित करा दी गई। बीएसए के स्तर से इस मामले की छानबीन कराई जा रही है। ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद एक जुलाई से विद्यालयों का पुन संचालन हो गया। पहले दिन बच्चों का स्कूलों में स्वागत किया गया। वहीं पढ़ाई नियमित रूप से शुरु हो गई। बताते चले कि जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में रसोईयों के स्तर से एमडीएम दिया जाता है। तो कुछ विद्यालयों में एनजीओ के स्तर से एमडीएम वितरित किया जाता है। पिछले कई सालों से यह व्यवस्था स्कूलों में चल रही है। हर दिन मैन्यू के अनुसार एमडीएम दिए जाने के निर्देश शास...