बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो जिले के विस्थापित दशकों बाद भी अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित ये परिवार अब भी रोजगार, मुआवजा और पुनर्वास के लिए संघर्षरत हैं। उक्त बातें बोकारो जिला कांग्रेस के महासचिव व अधिवक्ता घनश्याम नारायण ने दी। कहा कि स्टील प्लांट व कोयला खदानों से प्रभावित परिवारों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। आरोप लगाया कि विस्थापन के बाद भी इन परिवारों को अब तक स्थायी रोजगार और उचित मुआवजा नहीं मिला। स्थायी रोजगार का अभाव, जबकि आसपास के औद्योगिक उपक्रमों से हजारों परिवार प्रभावित हैं। मौके पर सुशील कुमार झा, नारायण सिंह चौधरी, देवेंद्र चौबे, पवन कुमार, संजय तिवारी, निवारण तिवारी, अमीतेश कुमार, गायत्री देवी, गौरव कुमार, कविता कुमारी, रंजना कुमारी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्...