लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- खमरिया,संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र का रोटिहा गांव चोरों के निशाने पर है। बीती रात रोटिहा में हुई चोरी के खुलासे के नाम पर पुलिस के हाथ अभी खाली ही थे कि चोरों ने एक और घर को निशाना बना लिया। चोर के एक घर के दरवाजे के ताले काटकर 10,000 रुपए की नकदी और करीब तीन लाख रुपयों के जेवर चोरों ने पार कर दिए। खमरिया थाना क्षेत्र के रोटिहा मजरा मंदूरा गांव निवासी गिरधर गोपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि बीती रात चोरों ने उसके घर के कमरे का ताला तोड़ दिया। गिरधर गोपाल ल मुताबिक चोरों ने कमरे में रखे 3 बक्सों के ताले काटे और उसमें रखी 10,000 रुपयों की नकदी समेत चार अंगूठियां, चार जोड़ी पायल,सोने के दो फूल, सोने के दो पेन्डेन्ट,सोने का एक सुई धागा और 12 जोड़ी मीना समेत अन्य सामान उठा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...