मोतिहारी, जून 13 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के मठ लोहियार भगताहा वार्ड नम्बर आठ में एक तेरह वर्षीय बालक की मौत शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर हो गई। मृतक भगताहा टोला गांव निवासी करीमन राम का 13 वर्षीय पुत्र मनु कुमार था। मिली जानकारी के अनुसार उसी गांव के प्रयाग राम का ट्रैक्टर सुबह रोटावेटर से खेत जुताई कर रहा था। उसी ट्रैक्टर पर मनु कुमार भी बैठा था । खेत जुताई के क्रम में अचानक मनु कुमार ट्रैक्टर और रोटावेटर के बीच गिर गया ,जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही रोटावेटर से कट कर हो गई। आनन फानन में ट्रैक्टर चालक ने शव को रोटावेटर से निकल कर बोरी ने डालकर झाड़ी में फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। जब बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी खोजबीन करने निकले। खेतों में खून के धब्बे को देखे तो उन्हें संदेह हुआ। काफी खोजबीन ...