बदायूं, नवम्बर 10 -- उसहैत, संवाददाता। रोटावेटर से कटकर इंटर के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। दोनों आरोपियों ने छात्र को षड्यंत्र के तहत खेत जोतने के बहाने बुलाया और ट्रैक्टर सहित खेत में ले जाकर रोटावेटर से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से हत्या की वास्तविक वजह और वारदात में शामिल अन्य पहलुओं की जानकारी जुटा रही है। हत्या की वारदात सात नवंबर को उसहैत थाना क्षेत्र के चेतराम नगला गांव में हुई थी। गांव के रहने वाले राजवीर सिंह के 18 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र बेटे ज्ञान सिंह उर्फ अतुल को गांव के ही भगवान सिंह ओमकार ने अपने पड़ोसी गांव देवकली के रहने वाले शिवम के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत बुलाया। आरोपियों ने ज्ञान सिंह को उसके ट्रैक्टर और रोटावेटर के ...