फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में एक युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक नौनिया नगला गांव में खेत की जुताई के लिए गया था। इस घटना से घर में कोहराम मच गया है। शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। नया नगला गांव निवासी 30 वर्षीय अवनीश सिंह खुद के पास खुद का ट्रैक्टर और रोटावेटर था। शाम को नौनिया नगला में एक व्यक्ति ने खेत की जुताई के लिए अवनीश को बुलाया था। अवनीश रोटावेटर लेकर पहुंच गया। पिता बेचेलाल ने बताया कि 11:30 बजे जानकारी मिली कि बेटे का शव नौनिया नगला के खेत में रोटावेटर में फंसा है। इस पर शव को निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गयी। बेचेलाल ने बताया कि जिस व्यक्ति ने खेत की जुता...