लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के सहोरा गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय किसान की मौत हो गई। खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते समय रोटावेटर में कपड़े फंस जाने से किसान बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उधर हैदराबाद थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...