बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- जहांगीराबाद क्षेत्र में मां के साथ ननिहाल में रह रही करीब 7 वर्षीय मासूम बच्ची की ट्रैक्टर रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर उसके नाना, मामा समेत समेत 6 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव किर्रा निवासी विजयपाल पुत्र पूसा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में जहांगीराबाद के गांव लोहरा निवासी ओमवती पुत्री सुंदरलाल के साथ हुई थी। जिससे एक पुत्री पूजा पैदा हुई थी। जो कि वर्तमान में अपनी मां के साथ ननिहाल गांव लोहरा में रह रही थी। आरोप है कि 19 अक्टूबर को पूजा खेत में खेल रही थी। तभी कैलाश पुत्र सुंदरलाल ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए पीड़ित की पुत्री को चोट मारी। जिससे पीड़ि...