उन्नाव, नवम्बर 23 -- बारा सगवर। थाना क्षेत्र के टेढ़ा करमी मार्ग स्थित भागूखेड़ा गांव के पास रविवार दोपहर ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। गढ़ेवा गांव निवासी 19 वर्षीय गोलू पुत्र पूरन सैनी रविवार दोपहर धानीखेड़ा बाजार मिठाई लेने जा रहा था। तभी टेढ़ा करमी मार्ग पर भागूखेड़ा के पास सामने से गुलरिहनखेड़ा गांव निवासी संतोष पासवान के आ रहे रोटावेटर लगे ट्रैक्टर ने गोलू की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गोलू बाइक से नीचे गिर पड़े और रोटावेटर ने उसके पैर को कुचल दिया। जिससे उसके पैर की हड्डियां टूट गई। एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गोलू को एंबुलेंस से बीघापुर सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि ...