गंगापार, दिसम्बर 21 -- हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम बनकट बरौत में रविवार सुबह एक हादसे में 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। 13 वर्षीय सर्वेश कुमार भारतीया पुत्र शिव मुरत भारतीया अपने घर के पास खेत में चल रहे ट्रैक्टर के पास खड़ा था। उसी दौरान ट्रैक्टर खेत की जोताई कर रहा था। दुर्भाग्यवश सर्वेश ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोपहर में सर्वेश ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों के अनुसार सर्वेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मोहम्मदी हाई स्कूल, बरौत में कक्षा सात का छात्र था। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं...