प्रयागराज, नवम्बर 17 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गेहूं की बोवाई करा रहे 70 वर्षीय किसान राम सजीवन सिंह की लुंगी अचानक ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गई। इस दुर्घटना में उनका एक पैर धड़ से अलग हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने राम सजीवन सिंह को आनन-फानन में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र सुरेश कुमार सिंह ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...