जमशेदपुर, अक्टूबर 2 -- जमशेदपुर। नवमी के अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने अपनी वार्षिक परियोजना सशक्ति 4.0 के तहत शहर की 151 वंचित लड़कियों को शिक्षा किट वितरित किए। यह आयोजन आंध्रा मध्य विद्यालय, टिनप्लेट में हुआ, जिसमें बारिश बस्ती, लालभट्टा भुइयांडीह और मोची बस्ती बिरसानगर की लड़कियाँ शामिल हुईं।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन्हें सशक्त बनाना था। इसी क्रम में मासिक धर्म जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसे रोटरेक्टर ऋषु रंजन और रोटरेक्टर प्रथमा बोस ने संचालित किया। इसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।क्लब अध्यक्ष रोटरेक्टर राहुल वर्मा, सचिव अमन कुमार, उपाध्यक्ष रोशन सोनी, संयुक्त सचिव अजय दत्ता, क्लब एडवाइजर अमित कुमार और सह-सभापति स्नेहा कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।क्लब ने ...