हरिद्वार, सितम्बर 8 -- रोटरी क्लब ने इस वर्ष शिक्षक दिवस को राष्ट्र निर्माता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सराहा गया। क्लब प्रेसिडेंट डॉ. आलोक सारस्वत ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे भविष्य के नागरिकों के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इसे समाज और देश के सच्चे शिल्पकार बताया, जो विद्यार्थियों के मन, चरित्र और सोच को आकार देते हैं। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के नौ शिक्षकों को 'नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा (एसएमजेएन कॉलेज), डॉ. आलोक अग्रवाल (चिन्मय डिग्री कॉलेज), अरविंद शर्मा (श्रीहरि राम आर्य इंटर कॉलेज), अजय सिंह (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), पूनम श्रीवास्तव (डीपीएस दौलतपुर), मोनिक...