रामगढ़, अगस्त 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी सेंट्रल रामगढ़ की ओर से प्रेसिडेंट विशाल बासुदेव के नेतृत्व में अरगड्डा के नव प्राथमिक विद्यालय झोपड़ी, और नव प्राथमिक विद्यालय नीचे घोड़ा में आरसीसी के साथ स्कूल के बच्चों के बीच छाता का वितरण किया गया। मौके पर प्रेसिडेंट विशाल बासुदेव ने कहा कि बारिश के मौसम में बारिश के चलते बच्चे भीग कर स्कूल आने से उनकी तबीयत खराब हो जाती है। फलत: उनके पढ़ाई का नुकसान होगा। इसलिए हमलोगों ने क्लब के माध्यम से सभी बच्चों को छाता प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों स्कूल में मेडिकल चैकप कैंप और पुस्तक, कॉपी, पेंसिल, बैग प्रदान की जाएगी। श्वेता सिन्हा ने कहा कि बच्चों में जागरूकता प्रोग्राम जरूर किया जाए। यह बहुत ही जरूरी है। आरसीसीए के प्रेसिडेंट सैयद इम्तियाज अहमद और सचिव मो इकबाल की टीम ने जिस तरह ...