रामगढ़, दिसम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में शनिवार को रोटरी सेंट्रल रामगढ़ की ओर से हेल्थ अवेयरनेस एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने दीप प्रज्वलित कर की। इस स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ शरद जैन और डॉ सौम्या जैन थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सबसे पहले डॉ शरद जैन ने बच्चों को परीक्षा व पढ़ाई के दौरान बढ़ने वाले मानसिक दबाव से निपटने के तरीके बताए। उन्होंने तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया। इसके बाद डॉ सौम्या जैन ने विद्यार्थियों, विशेषकर बच्चियों को दैनिक दिनचर्या को संतुलित रखने, समय प्रबंधन और स्वच्छता से ...