प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। रोटरी क्लब इलाहाबाद संगम और इंट्रैक्ट क्लब ऑफ प्रयागराज संगम की ओर से मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में अधिष्ठापन समारोह 'आरंभ आयोजित किया गया। इस मौके पर क्लब के नए सदस्यों ने दायित्व संभाला। किशोरों के नेतृत्व में संचालित क्लब के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा और डिजिटल लर्निंग के प्रकल्प को पूरा करने का संकल्प लिया। नवनियुक्त सचिव संभव श्रीवास्तव ने क्लब की आगामी योजना की जानकारी दी। अध्यक्षता पार्थ कुमार ने किया। आनंद सिंह, कृतार्थ अस्थाना, अनुराग अस्थाना, मंदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...