मुरादाबाद, मई 17 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद साउथ ने पारिवारिक सभा व सम्मान समारोह का आयोजन किया। क्लब के पूर्व प्रेसीडेंटस व चार्टर सदस्यों के पीडीजी डीके शर्मा व पीडीजी दीपक बाबू को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आगामी गवर्नर पायल गौड़ ने वर्ष 1905 में पॉल हेरिस द्वारा स्थापित रोटरी को विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन बताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान हुआ। फन एक्टिविटी आयोजित कराई गई। संचालन मनोज रस्तोगी ने किया। बबीता रस्तोगी, राजीव अग्रवाल, तृप्ति जैमिनी, देवेंद्र शर्मा, मनोज कुमार रस्तोगी को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। आभार अभिव्यक्ति क्लब अध्यक्ष तृप्ति जैमिनी ने की। सचिव बबीता रस्तोगी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। ज्योत्सना शर्मा, अलंकार अग्रवाल, संजय भारद्वाज, ऋचा शर्मा, सीमा रस्तोगी, मुकुल रस्तोगी, डॉ़ कुलदीप शर्मा, अंजू...