रामगढ़, सितम्बर 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल की ओर से सोमवार को महिला स्वावलंबी योजना के तहत समाजसेवा की एक नई पहल की गई। क्लब अध्यक्ष विशाल ने रांची रोड निवासी चन्द्रा देवी को, जो आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर हैं, आजीविका चलाने हेतु एक नई ठेला गाड़ी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर अध्यक्ष विशाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता ही सच्ची सहायता का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को ऐसी मदद करनी चाहिए। जिससे लाभुक हमेशा के लिए अपने पैरों पर खड़ा हो सके और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। कार्यक्रम की सफलता में क्लब सचिव पीएन तिवारी का अतुलनीय योगदान रहा। इसके अलावा सुबोध पांडेय, पवनजय सिन्हा, मोनिका बसुदेव, पूनम जालान, ममता मेवाड़, मेघा बगारिया, स्वेता सिन्हा, मनीषा गोयल, किरण अग्रवाल, गौतम जालान, पंकज बगारिया, अजय जै...