रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक नवजात बच्ची के दिल की गंभीर बीमारी का निःशुल्क इलाज सफलतापूर्वक कराया। 9 वर्ष की बच्ची के पिता राजकुमार मांझी (दैनिक मजदूर) ने बताया कि दो माह पहले वे इलाज के लिए कोलकाता गए थे, लेकिन वहां अत्यधिक खर्च की मांग से निराश होकर वापस लौट आए। बच्ची की जान बचाने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी। इसी दौरान उन्हें रोटेरियन मुकेश अग्रवाल से संपर्क किया, जिन्होंने उनकों आश्वासन दिया और उन्हें एआइआइएमएस कोच्चि में इलाज के लिए भेजा। बुधवार को बच्ची की माता निलम हेम्ब्रम ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी ने उनकी बच्ची को नया जीवन दिया है। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि उनका क्लब आठ वर्ष से अधिक समय से गिफ...