रामगढ़, दिसम्बर 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । मानवीय सेवा की मिसाल पेश करते हुए रोटरी रामगढ़ सिटी ने बुधवार, को चट्टी बाज़ार में 200 गरीब पुरुषों और महिलाओं के बीच ऊनी स्वेटर, मोज़े और टोपियाँ वितरित कीं। ठंड से काँपते दिहाड़ी मजदूरों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। यह सेवा कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक खंडेलवाल व प्रियंका खंडेलवाल के नेतृत्व में पूरी व्यवस्थितता के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि जरूरतमंदों को राहत पहुँचाना रोटरी का प्रमुख उद्देश्य है। ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। वहीं सचिव रोहित पंसारी ने बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से यह वितरण अभियान बेहद सफल रहा और क्लब आगे भी ऐसे जनहित कार्यों को निरंतर चलाएगा। कार्यक्रम में सुमन चौधरी, निधि चौधरी, सोनू अग्रवाल, अनीता राजगढ़िया, उम...