रामगढ़, अगस्त 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रोटरी क्लब रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में गुरुवार को डीयू मिशन प्राइमरी स्कूल में एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के बीच छाता वितरित किया गया। मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह पहल उन बच्चों की सहायता के लिए की गई है, जो प्रतिदिन स्कूल आने-जाने में बारिश से प्रभावित होते हैं। रोटरी क्लब रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष आदर्श चौधरी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के सचिव रोहित पंसारी ने भी इस अवसर पर कहा कि बच्चों को छोटी-छोटी सुविधाएं देना भी उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस आयोजन की प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन नीरू गोयल और रोटेरियन श्वेता बगड़िया थी। कार्यक्रम में...