रामगढ़, अप्रैल 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रोटरी रामगढ़ सिटी ने दुर्गा मंडप, चट्टी बाजार में भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर दान दिया। रोटरी क्लब के दौरे पर निकले बिहार झारखंड 3250 के डिस्ट्रिक गवर्नर विपिन चचान ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी ने ठंडा जल का वाटर कूलर लगाने की यह उचित जगह चुनी है। यह मंदिर के सामने है और चलता हुआ बाजार है। बहुत लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम यह कार्य कर पा रहे हैं। दुर्गा मंडप के अध्यक्ष राहुल मजूमदार एवं सचिव विक्रम प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष कौशिक सिंह उर्फ़ भीम एवं युधिष्ठिर सिंह ने रोटरी रामगढ़ सिटी की इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर सचिव सूरज अग्रवा...