रामगढ़, जुलाई 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी रामगढ़ सिटी ने हैप्पी चार्टर्ड एकाउंटेंट डे मंगलवार को मनाया। इस दौरान चार्टेड एकाउंटेंट प्रवीण कुमार अग्रवाल और आकाश अग्रवाल को थाना चौक स्थित उनके कार्यालय में जाकर पुष्पगुच्छ, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौक़े पर अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि चार्टेड एकाउंटेंट हमारे देश के इकोनॉमी को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर चार्टेड एकाउंटेंट प्रवीण अग्रवाल ने रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजू अग्रवाल थे। मौके पर क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी, सचिव रोहित पंसारी, उमेश राजगढ़िया, रुपेश गुप्ता, हरीश चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, सूरज अगरवाल, सुमन चौधरी, पंकज जैन, विशाल अग्रवाल और अनिल गोयल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...