रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में रविवार को बेसिक स्कूल, चट्टी बाजार में निःशुल्क नेत्र जांच और निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्देश्य समाज के ज़रूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था। इस शिविर में डॉ विकास कुमार की देखरेख में 80 लोगों की नेत्र जांच की गई और आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि रोटरी का मूल उद्देश्य मानवता की सेवा है और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा। का...