कोडरमा, अगस्त 2 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी यूथ विंग की ओर से झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में तीन अगस्त को आयोजित विशाल मेगा फैट सांस्कृतिक मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में रोटरी क्लब कोडरमा यूथ विंग के सदस्यों ने बताया कि इस विशाल मेगा फैट में लगाए जाने वाले स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। भारतीय संस्कृति, गृह उद्योग, खादी कपड़ा, अपने हाथों स्वयं घरों में बनाए सामान के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। रोटरी यूथ विंग के सदस्यों ने बताया कि सुबह 11 से रात्रि 10 बजे तक यह विशाल मेगा फैट का आयोजन होगा। कई प्रकार के गेम्स और मनोरंजन के साधन होंगे। लकी लोगों को ड्रॉ के द्वारा उपहार भी दिए जाएंगे। पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी रोटेरियन नवीन जैन ने बताया कि यह विशाल मेला महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेगा। राज्य सरकार...