संभल, दिसम्बर 8 -- रामबाग रोड स्थित न्यू सत्यम एकेडमी में रोटरी क्लब चंदौसी लक्ष्य के तत्वावधान में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न खेल पूर्व प्रतियोगिताएं कराकर विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए नितिन कुमार अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया। रोटरी क्लब चंदौसी लक्ष्य के अंतर्गत बनाए गए 57 इंटरेक्ट क्लब्स के इन्ट्रैक्टर्स द्वारा पीटी, मीनार बनाना, कबड्डी, खो- खो, 100 मीटर दौड़, चक्का फैंक, रस्साकसी, चेस, गायन एवं नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में 170 इन्ट्रैक्टर्स ने सहभागिता की। प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र ,कैप और अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रो. संजय कुमार गुप्ता एवं रो. पुनीत चौधरी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ....